गदर 2 के जबरदस्त Success के बाद, Sunny Deol और आमिर खान साथ दिखेंगे

गदर 2 के जबरदस्त success के बाद अब Sunny Deol और आमिर खान साथ मे दिखने वाले है. Aamir Khan Lahore 1947 के लिए पहली बार सनी देओल के साथ टीम बना रहे हैं. हालाकी, आमिर इस फिल्म को सिर्फ प्रोड्यूस करणे वाले है.

Sunny  Deol और आमिर खान

Sunny Deol और आमिर खान की अगली Production में नजर आएंगे, जिसका नाम ‘लाहौर 1947’ है, और इसके Director राजकुमार संतोषी हैं

गदर 2 के बाद Sunny Deol और आमिर खान साथ दिखेंगे:

आमिर खान ने अपनी अगली प्रोजेक्ट की घोषणा की है जिसमें वह निर्माता के रूप में काम करेंगे। आमिर खान प्रोडक्शन्स, राजकुमार संतोषी की अगली फ़िल्म ‘लाहौर 1947‘ के लिए निवेश करेने वाला है, और इसमें प्रमुख भूमिका में Sunny Deol नजर आणे वाले है.

आमिर खान की प्रॉडक्शन कंपनी ‘आमिर खान प्रोडक्शन्स‘ की तरफ से ऊनके Instagram handle पर इसके बारे मे जानकरी दि गई है. “I, and the entire team at AKP, are most excited and happy to announce our next, starring Sunny Deol, directed by Raj Kumar Santoshi, titled Lahore, 1947. We look forward to collaborating with the immensely talented Sunny, and one of my favorite directors Raj Santoshi. The journey we have embarked on promises to be most enriching. We seek your blessings, A,” ये ऊनकी तरफ से लिखा गया.

Sunny Deol और आमिर खान

आमिर खान की पिछलि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ थी, जो की बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा पैसा कमाने में कामयाब नहीं रही. हालांकि, जब यह फिल्म Netflix पर लॉन्च हुई, तो इसे ऑडियन्स की तरफ से काफी appreciate किया गया. इस फ़िल्म में प्रमुख किरदार मे करीना कपूर भी थी और यह टॉम हैंक्स की हिट हॉलीवुड फ़िल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की हिंदी रिमेक फिल्म थी.

तो वही दुसरी तराफ सनी देओल ने अपनी हाल की रिलीज ‘ग़दर 2’ की सफलता के बाद बॉलीवुड मे वापस शानदार Comeback किया है. फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 525 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए और सिर्फ़ एक दिन के लिए, शाहरुख़ ख़ान की ‘पठान’ को पीछे छोड़कर भारत में सभी समय के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फ़िल्म बन गई. हालांकि, शाहरुख़ खान की नई रिलीज फिल्म ‘जवान’ ने बस एक दिन बाद ही टॉप प्लेस से उसे हटा दिया.

Sunny Deol और आमिर खान की पिछलि फिल्मे :

सनी और आमिर इससे पहले कभी भी साथ मे काम नहीं किया है. लेकिन इतिहास मे कई बार प्रमुख बॉक्स ऑफिस क्लैशेस का सामना किया है. 1990 में आमिर खान की ‘दिल’ और सनी देओल की ‘घायल’ एक ही दिन पर रिलीज हुई थी. फिर 1996 में यह राजा हिंदुस्तानी vs घातक था, इसके बाद 2001 में भारतीय सिनेमा का सबसे ऐतिहासिक बॉक्स ऑफिस क्लैश हुआ जब आमिर खान की ‘लगान’ और सनी देओल की ‘गदर’ के साथ एक ही दिन को रिलीज हुई थी

कूछ रिपोर्टस की माने तो इस फिल्म की शूटिंग शूरु होणे से पहले ही एक OTT प्लॅटफॉर्म ने इस फिल्म के राइट्स केलीये 100 करोंड की ऑफर दि है

Leave a comment