Google Pixel 8 Launch in India: Google के इस live event को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं ? नोट कर लें टाइमिंग, डेट और पूरा शेड्यूल

Live Streaming of the Google Pixel 8 Launch in India:

तो दोस्तो, आपको ये बात जाणकर खुशी होगी की आप इस फोन launch के ठीक 1 दिन बाद यानी की 5 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं और ये फोन already Flipkart पर लिस्ट भी कर दिया गया है.

Google Pixel 8 Launch in India Live Streaming:

Google के Pixel 8 launch event का count down शुरू हो गया है. Company इस साल का अपणा सबसे बडा event “Made by Google” को होस्ट करणे केलीये पुरी तरह: तैय्यार है, जो साल मे सिर्फ एक बार होता है. इस event का आयोजन 4 October को किया गया है और इसमे Google Pixel 8 Series और Google Pixel Watch जैसे कई Gadgets का launch होने वाला है और इसके साथ कई महत्वपूर्ण updates भी होनेवाले है. चलीये जाणते है की आप Google के इस “Made by Google” live इवेंट को कब, कहा और कैसे देख संकते हो.

कब, कहा और कैसे Google Pixel 8 Launch in India:

तो Google के इस “Made by Google” live इवेंट को आप 4 October 2023 को भारत के समयानुसार शाम के 7:30 बजे कंपनी के official यूट्यूब चॅनेल या फिर कंपनी की official वेबसाइट से live देख सकते है.

Google Pixel 8 Launch in India

Google Pixel 8 के Display Features:

WinFuture ने एक रीपोर्ट मे जारी किए leaks के अनुसार Google Pixel 8 सिरीज का जो बेस variant है उसमे 6.17 इंच का FHD Amoled डिस्प्ले, 120 Hz refresh rate और 2400×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिल सकता है. ईसी के साथ Google Pixel 8 Pro मे आपको 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले पॅनल, 120 Hz refresh rate और 3120×1440 पिक्सल रेजोल्यूशन मिल सकता है.

Google Pixel 8 के प्रोसेसर:

बाहर आये कूछ रिपोर्टस के अनुसार Google Pixel 8 मे आपको 8GB RAM and 128GB और 256GB का स्टोरेज देखने को मिल सकता है. तो वही अगर प्रोसेसर की बात करे तो इसमे आपको Google का Tensor G3 SoC देखने को मिल सकता है. तो वही Google Pixel 8 Pro सिरीज मे आपको 3 स्टोरेज options आपको देखणे को मिल संकते है, 12GB + 128GB, 12GB + 256GB, 12GB + GB.

Google Pixel 8 का कॅमेरा :

Google Pixel 8 मे आपको रीयर मे 50 MP का प्रायमरी कॅमेरा और ultra wide angle केलीये 12 MP की SonyIMX386 ये lense use की करी गई है. तो वही Google Pixel 8 Pro Triple कॅमेरा setup आपको देखणे को मिलेगा जिसमे 64 MP मेन कैमरा, 48 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा हो सकता है. सेल्फी के लिए दोनों मॉडल्स में 10.5 इंच का मेगापिक्सल सेंसर हो सकता है. 

Google Pixel 8 Series की संभावित किमत:

तो last मे फोन के किमत की बात करे तो Google Pixel 8 की शुरूवाती किमत EUR 799 यानी की 70,200 रुपये हो सकती है तो वही दुसरी तरफ Google Pixel 8 Pro की शुरुआती कीमत EUR 1099 यानी की 96,500 रुपए हो सकती है. 

Google Pixel Watch 2:

स्मार्टफोन्स के अलावा Google इस इवेंट मे Google Pixel Watch 2 स्मार्टवॉच भी लॉंच कर सकती है. जिसमे आपकॉ 1.2 इंच का OLED डिस्प्ले, Snapdragon W5 Gen1 चिपसेट and 2GB RAM आपको देखणे को मिल सकती है. OS की बात करे तो इस स्मार्टवॉच मे आपको Wear OS 4 देखणे को मिल सकती है ईसी के साथ ये वॉच 306mAh बैटरी के साथ आ सकती है. Features की बात करे तो इस स्मार्टवॉच मे आपको ऑप्टीकल हार्ट रेट मॉनिटर, ऑक्सीजन सेचुरेशन ट्रेकर, मल्टी पर्पस सेंसर जैसे स्मार्ट फीचर्स मिल सकते हैं. Google Pixel Watch 2 की शुरुआती कीमत EUR 399 यानी 35,000 रुपए हो सकती है.

Leave a comment