2023 ICC क्रिकेट विश्व कप के 37वें मैच में, 5 नवंबर को ईडन गार्डन में भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ उतरेगी. इस दिन, भारतीय क्रिकेट टीम के Star खिलाड़ी और बल्लेबाज विराट कोहली अपने 35वें जन्मदिन (Virat Kohli Birthday) की खुशी मनाएंगे.
इस अवसर पर, क्रिकेट असोशीऐशन ऑफ बंगाल (CAB) ने विराट कोहली के इस विशेष दिन को और भी विशेष बनाने के लिए एक योजना तैयार की है. तो आइए जानते है की CAB ने विराट कोहली के Birthday (Virat Kohli Birthday) पर क्या क्या योजनाए तयार करी है.

1. विराट कोहली के जन्मदिन (Virat Kohli Birthday) पर दर्शकों को मास्क बांटे जाएंगे
रिपोर्ट के अनुसार, CAB (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल) ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर कोहली के जन्मदिन के लिए एक विशेष Celebration की योजना बनाई है. जिसमे CAB (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल) विराट कोहली को कुछ विशेष उपहार देगा और इस योजना के अंदर लगभग 70,000 मास्क कोहली के चेहरे वाले दर्शकों को बाँटे जाएंगे और इसी के साथ इस अवसर पर एक विशेष लेजर शो भी होगा और साथ ही विराट कोहली थीम केक कटिंग भी होगी.

इन सब योजनाओ की प्लैनिंग CAB के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली के द्वारा कराई गई ऐसा कुछ रिपोर्टस का मानना है.
2. Lightning और आतिशबाजी शो भी होगा
CAB प्रेसीडेंट स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, “हमने विराट के लिए केक का ऑर्डर दिया है, उसका डिज़ाइन ऐसा होगा कि वह विराट के जैसा लगेगा. मैं अभी तस्वीरें नहीं दिखा सकता पर ये काफी Interesting होगा. इसके अलावा, विराट के जन्मदिन को और खास बनाने केलिए हम पारी के बीच में आतिशबाजी दिखाने की योजना बना रहे हैं और हमे पुरा यकीन है की इंडिया vs South Africa के इस महामुकाबले के दिन Eden Garden का ये क्रिकेट स्टेडियम पूरी तरह से भर जाएगा”
