Grand Vitara बन सकती है Maruti Suzuki की पहली ADAS SUV Car | Must Buy

Indian Market मे मौजूद Midsize SUV’s जैसे की Kia Seltos ये features के मामले मे Maruti Suzuki की SUV’s से कई कदम आगे है. तो ऐसे मे Competition मे आगे रहने केलिए Maruti Suzuki को अपनी SUV Grand Vitara मे कई फीचर्स को ऐड करना पड़ेगा.

तो ऐसे मे Competition मे आगे रहने केलिए Maruti Suzuki प्लान कर रही है की वह Advanced Driver Assist System यानि की ADAS को अपनी SUV Grand Vitara मे ऐड करे. कंपनी अगले साल के पहले Quarter मे ADAS फीचर से लैज Grand Vitara के Model को लॉन्च कर सकती है. ये मोडेल Midsize SUV की स्मार्ट हाइब्रिड और स्ट्रॉंग हाइब्रिड Variants से ₹50000-₹75000 महंगी होने की उम्मीद है. इस मोडेल मे Level 2 का ADAS सिस्टम Introduce किया जा सकता. अभी के Grand Vitara Models की बात करे तो उनकी Ex Showroom Price ₹10.70 लाख से शुरू होती है जो की Base Variant है and Top End मोडेल की कीमत ₹19.20 लाख Ex Showroom तक जाती है.

ये कर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) Build करेगी जो की पहले से ही MSIL Parent कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (SMC) के सहयोग से टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन (TMC) के साथ सुजुकी ग्रैंड विटारा (Suzuki Grand Vitara) की Manufacturing कर रही है. यह कार कर्नाटक में मौजूद TKM की Existing Facility में Produce की जाएगी, जहां Hyryder (rebadged Grand Vitara) भी बनाई जाती है.

Sources के मुताबिक TKM एक ADAS से लैस Hyryder भी पेश करेगा, हालांकि कंपनी ने इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. Grand Vitara का ये न्यू Variant Other ADAS से लैस Vehicles के Competition मै Launch किया जाएगा, जैसे की Kia Seltos, Honda Elevate, Toyota Hyryderऔर Creta की आनेवाला Facelift मोडेल.


Maruti Grand Vitara Engine Specifications

Maruti Suzuki की Grand Vitara मे आपको 1.5 लिटर पेट्रोल Engine देखने को मिलता है जो की Paired है Electric motor and a Battery pack के साथ. 1.5 लिटर का ये पेट्रोल Engine 91 bhp की Power और 121 Nm का टॉर्क Generate करता है. और इलेक्ट्रिक मोटर यह पर 79bhp की पावर Generate करती है. Hybrid मोटर Collectively 114bhp की पावर Generate करती है जो की coupled है with an e-CVT unit. 


What is ADAS? ADAS क्या है?

ADAS ये एक इलेक्ट्रॉनिक Functions का कलेक्शन है जिसका मैन काम Driver, Passenger, Pedestrians की सुरक्षा को बेहतर बनाना है और दुर्घटनाओ को कम से कम करना या फिर दुर्घटना होने से बचना है. पर ये सब Depend करता है ADAS के Level पर. Level 2 ADAS वाले Vehicles कुछ Conditions मै स्टीयरिंग, एक्सेलरेशन, और ब्रेकिंग को कंट्रोल कर लेते है.


Leave a comment